प्रथमतः एक नम्बर 1203960500 से 12:48 pm पर अनिता नाम से कॉल आता है। उसने मेरे ऑनलाइन शॉपिंग snapdeal का हवाला देते हुए मुझे snapdeal lucky draw winner के तहत TATA SAFARI STROME जितने की सूचना देती है। फिर उसने एक whatsapp number दिया जो 7644976341 था जिसपर मुझसे मेरा आधार दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं pan का स्नेप शॉर्ट भेजने को बोली। अंततः मैं उसे भेजा । फिर मुझे कॉल आया अधिकारी जो नितिन कुमार सिंह हैं (snapdeal senior executive officer) उनका आधार pan जॉबकार्ड id का whatsapp से pic भेजा गया जिसका मोबाइल नम्बर 7762871876 था । आगे से totle deal यही नितिन करने लगा। उसके अनुसार sbi account number जो व्हाट्सएप्प के थ्रू मुझे प्रोवाइड कराया गया उसमे 6500 कागजी कार्यवाही हेतु डिमांड किया गया ACOUNT HOLDER NAME KIRAN SINGH A/C (20063133132) IFSC CODE SBIN0003602. STAT BANK OF INDIA से pay करने के पश्चात गाड़ी के insurance हेतु 15500 की डिमांड की जा रही है । मेरे पूछने के बाद अपना एड्रेस [ TATA MOTORES CAMPANI TATA NAGER JAMSEDPUR JHARKHAND TATA TELCO CAMPANI GET NAMBER 2 PAR NIYR SHAKSHI MARKET AMBEDKAR CHAUK HANUMAN NAGER ] भेजा गया एवम बोला गया कि आप कल तक आकर खुद हीं डिपाजिट करके गाड़ी ले जा सकते हैं। ऐसे में क्या किया जाए दुविधा में हूँ एवम ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया हूँ अतः उक्त व्यक्ति एकाउंट नम्बर एवम मोबाइल नम्बर का शिकायत करना चाहता हूँ। वहीं snapdeal online shoping का भी शिकायत करना चाहता हूं कि मेरा नम्बर एड्रेस एवम ईमेल किसी और से कैसे शेयर किया। यह निजता के अधिकार का हनन है। अतः पूरी जवाबदेही snapdeal की है या फिर मिलीभगत है। ऐसे में फ्रॉड में गए राशि को स्नैपडील पे करे । कृपया मेरी बातों पर अवश्य ही शीघ्र प्रतिक्रिया दें। धन्यवाद अशोक द्विवेदी from garhwa jharkhand.
A call to the clam winning award TATA SAFARI STROME.
- Last Post 15 May 2019
अशोकद्विवेदी
posted this
15 May 2019