सर्, 5 फ़रवरी को मैंने gurgaon sector 22 की market में स्थित YES Bank के ATM से 4000/- हज़ार रुपये निकाले लेकिन वो नहीं निकले और computer screen पर messege आया कि ' you exceeded your credit limit' जैसा कि आपको पता है फ़रवरी महीने में Demonetisation लागू था और तब हफ्ते की cash withdraw की limit 24,000/- की थी। और में हफ्ते की लिमिट से ज़्यादा निकाल रहा था। और मेरे पैसे नहीं निकले लेकिन मेरे एकाउंट से पैसा निकाल गया। में अपनी बैंक की ब्रांच भी गया और वहां कंप्लेन भी दाखिल की जिसका जवाब आया कि 'Transaction successfull' मैंने फिर कंप्लेन की लेकिन फिर से जवाब वही आया। अब बैंक वाले कह रहे हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते। आप कुछ कीजिये।
Renu Guleria A/c No. 711410110002981 Bank of India Sector-9, Noida (UP) 201301 PH: 9871679496, 9810285631