I am bablu kumar.dear Sir ये di service वाले नकली डाक्यूमेंट्स बना कर् लोगो को लूट रहे हैं और ये लोग मुझ पर भी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मुझे पता है ये नकली कंपनी है इनकी नक्ली stamp मैं ने देखी ।ये डाक्यूमेंट्स भी नकली । मैंने काफी कंपनी देखी ऐसी जैसे कुछ tower लगवाने के chakker में लोग ऐसे ही नकली डाक्यूमेंट्स बना कर लोगो को लूट लेते है।बिलकुल same डाक्यूमेंट्स हैं।लोगो को ज्यादा पैसे देने के बहाने लोगो से बाद में अलग अलग चार्ज लगते है जैसे वकील् commision चार्ज बैंक ट्रांसफर चार्ज ।ये भी di सर्विस नाम की कंपनी लूट रही है मुझे मैसेज कर रहे हैं धम्कि भरे ।मूझे गुस्सा आ रहा। अबे ऐसे कैसे पैसे दे दू क्या सबूत् है मैंने कही सिग्नेचर किये क्या कोई फोटो दिये क्या हाँ बस आधार कार्ड दिया लेकिन कोई सिग्नेचर नहीं ।रहता हो मै दिल्ली आधार कार्ड कही और का।लेकिन हाँ ये di सर्विस वाले लोगों को लूट रहे हैं काम पूरा ना होने पर ४८०० मांग करते हैं । ना देने पर धम्कि भरे मैसेज करेते है। मेरे साथ भी ऐसा हो रहा है।मदद करो सर